Bihar Board Exam News 20 Tips,BSEB Bihar Board Matric Exam 2022, Bihar Board inter Exam 2022 News BSEB Matric 10th Exam 2022, Bihar Board 10th Exam 2022, Class 10th Exam News, Bihar Board Matric Exam Math viral Question 2022, Bihar Board Matric Math Viral Question 2022, Bihar Board 10th Matric Math vvi Question 2022,
Bihar Board Exam News 20 Tips | BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा से पहले 20 नियम जारी। घर से निकले से पहले देखें।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित, मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा देने के लिए घर से निकलने के पहले 20 जरूरी नियम पढ़ लें। जिससे कि आपको परीक्षा में दिक्कत नहीं होगी। परीक्षा देने से पहले 20 बड़े गाइडलाइंस को समझना बहुत ज्यादा जरूरी है। तो कृपया आप इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ें। Bihar Board Exam News 20 Tips
मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित होगी। जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में संपन्न कराई जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक चलेगी। और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही मिलेगा। Bihar Board Exam News 20 Tips
अतः सभी परीक्षार्थी 9:20 तक प्रथम पाली के छात्र परीक्षा हॉल में पहुंचे। और द्वितीय पाली के छात्र 1:35 तक परीक्षा हॉल में प्रवेश ले सकते हैं। परीक्षा हॉल में प्रवेश होने से पहले दो बार जांच की जाएगी। Bihar Board Exam News 20 Tips
Matric Exam 2022 के लिए जारी 20 गाइडलाइंस
1. परीक्षा केंद्र में अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर के जाना है। प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होती है। तो आधार कार्ड, वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या बैंक पासबुक में किसी एक को ले जा सकते हैं। इससे आपको प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र गुम हो जाने पर उपस्थिति पत्रक से पहचान की जाएगी। और प्रवेश पत्र में उपस्थिति पत्रक से परीक्षार्थी का मिलान किया जाएगा।
2. मैट्रिक की परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा दे सकते हैं। शीतलहर के कारण छात्रों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश लेने की अनुमति दे दी गई है। Bihar Board Exam News 20 Tips
3. Matric exam के लिए कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे पहली पाली के लिए 9:20 और दूसरी पाली के लिए 1:35 तक ही प्रवेश मिलेगा।Bihar Board Exam News 20 Tips
4. मैट्रिक की परीक्षा केंद्र में केलकुलेटर, ब्लूटूथ, एयर फोन, मोबाइल फोन, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक जैकेट लेकर नहीं जा सकते हैं। Bihar Board Exam News 20 Tips
5. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी।Bihar Board Exam News 20 Tips
6. परीक्षा हॉल में दूसरे परीक्षार्थियों से बातचीत नहीं करना है। नहीं तो निष्कासित किया जा सकता है।
7. परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे तक बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
8. OMR सीट पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि। का इस्तेमाल करने पर OMR सीट रद्द कर दिया जाएगा। Bihar Board Exam News 20 Tips
9.मैट्रिक परीक्षार्थियों को बताया गया। कि उत्तर पुस्तिका के पहले पन्ने के बाएं तरफ केवल विषय का नाम और उत्तर देने का माध्यम छात्रों द्वारा भरा जाएगा। और प्रश्नपत्र के सेट कोड को उत्तर पुस्तिका में नीले या काले बाल पेन से भरा जाना है। उत्तर पुस्तिका के दाहिने भाग में प्रश्न पत्र सेट कोड को भरना पड़ेगा। Bihar Board Exam News 20 Tips
10. इसके अलावा बताया गया। कि प्रश्न पत्र क्रमांक और छात्र अपना पूरा नाम और विषय का नाम लिखकर वही हस्ताक्षर करना है। बीच भाग को परीक्षार्थी को छोड़ देना है। क्योंकि वह भाग परीक्षक द्वारा भरा जाएगा। उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी के हस्ताक्षर नहीं रहेगा। तो OMR Seet रद्द कर दिया जाएगा। Bihar Board Exam News 20 Tips
Bihar Board Hindi Viral Question 2022![]() |
S.N | बिहार बोर्ड मैट्रिक मॉडल पेपर 2022 ![]() |
1. | Science – विज्ञान ![]() |
2. | Hindi – हिन्दी ![]() |
3. | Math – गणित![]() |
4. | Social Science – सामाजिक विज्ञान![]() |
5. | Sanskrit – संस्कृत![]() |
6. | English – अंग्रेजी ![]() |
7. | Non Hindi – अहिन्दी ![]() |
8. | Urdu – उर्दू ![]() |
11. Matric की परीक्षा में मास्क लगाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। Matric के परीक्षार्थी मास्क में ही परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग और Covid 19 गाइडलाइंस का पालन करना होगा। कक्षाओं के बाहर हैंड सेनीटाइजर भी किया जाएगा। वहीं छात्र को मास्क, फेस कवर पहनकर ही परीक्षा देना होगा। Bihar Board Exam News 20 Tips
12. दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
13. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के छात्र हित में फैसला लेते हुए बताया गया। कि इस बार भी 100 फ़ीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। छात्र जितने प्रश्न का उत्तर देंगे। उसके दोगुने संख्या में प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्र आराम से परीक्षा दे। किसी तरह की कदाचार में संलिप्त ना हो। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा बताया गया। Bihar Board Exam News 20 Tips
14. मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने से पहले बताया गया। कि परीक्षार्थियों की तीन बार जांच की जाएगी। दो बार केंद्र परिसर में और एक बार शिक्षक द्वारा कक्षा में प्रवेश शुरू होने के पहले जांच की जाएगी। Bihar Board Exam News 20 Tips
15. बोर्ड द्वारा बताया गया। कि सभी शिक्षकों द्वारा छात्रों की तलाशी ली जाएगी। अगर चिटपुर जा मिलता है। तो उसे निकाल कर बाहर फेंका जाएगा। पूरी तलाशी लेने के बाद शिक्षकों द्वारा घोषणा पत्र भरा जाएगा। जिस विक्षक हर छात्र की तलाशी लेने और चित्र नहीं होने की जानकारी देंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे के अलावा वीडियोग्राफी की जाएगी। Bihar Board Exam News 20 Tips
16. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए बताया गया। कि अगर किसी परीक्षार्थी को सर्दी जुखाम है। ऐसे परीक्षार्थियों को अलग कक्षा में बैठाया जाएगा। और उनका टेंपरेचर चेक किया जाएगा
17. मैट्रिक की परीक्षा के लिए बताया गया। कि शिक्षक ओएमआर उत्तर पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पर दिए गए। हस्ताक्षर एवं छात्र के द्वारा ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उत्तर पुस्तिका निर्देशित स्थान पर दिए गए निर्देश के अनुसार प्रश्न पत्र क्रमांक को देखकर प्रश्न पत्र का विवरण करेंगे। Bihar Board Exam News 20 Tips
18. बिहार बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की माने तो केंद्र के हर कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर कदाचार मुक्त परीक्षा के नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसमें अस्पष्ट लिखा रहेगा। कि कदाचार करते लिप्त पाए गए।
तो बिहार विद्यालय संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं बरामदे की दीवार और पंडाल में भी जगह-जगह पर हिदायत लेकर चुकाया जाएगा। किसी भी परीक्षा केंद्र पर अधीक्षक के अलावा किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। Bihar Board Exam News 20 Tips
19. बोर्ड द्वारा बताया गया। कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक होंगे। एक कक्षा में न्यूनतम 2 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति केंद्र अधीक्षक करेंगे। Bihar Board Exam News 20 Tips
20. बोर्ड द्वारा यह भी बताया गया कि सामूहिक कदाचार होने पर नियमानुसार उसके अंदर की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। Bihar Board Exam News 20 Tips